.

हानि और दुख दायक स्वप्न (भाग २)

स्वप्न में अपने दांत और बाल गिरते हुये देखने से धन हानि अथवा शारीरिक तकलीफ़ का संकेत है.

अपने ऊपर सींग वाले जानवर, जंगली मनुष्यों बालको द्वारा हमला होता हुआ देखना राजदंड और सरकारी भय का संकेत है.

गिरता हुआ कटा पेड, भूसा, छुरा, लाल अंगारा, शिला वॄष्टि, राख, ज्वाला मुखी की राख की वर्षा देखने से दुख और हानि प्राप्त होते हैं.

गिरते पर्वत, शिलाये, गिरते ग्रह नक्षत्र, गिरते हुये तारे, धूमकेतु इत्यादि देखना दुख प्राप्ति का सूचक है.

रथ, हाथी, मकान, पेड, पर्वत, घोडे को आकाश से जमीन पर गिरता देखना संकट में फ़ंसने का संकेत है.

लाल फ़ूलों से युक्त, लाल वस्त्राभूषण युक्त स्त्री का आलिंगन करते देखने वाला शीघ्र ही रोगी हो जाता है.

गिरते हुये नाखून और केश, बुझी हुई भस्मयुक्त चिता को देखना मृत्यु का पूर्व संकेत है.

श्मसान, लकडी, लोहा, सूखा घासफ़ूस, काली स्याही और किंचित काले रंग के घोडे को सपने में देखने से निश्चित तौर पर चिंता एवम दुख की प्राप्त होती है.

लाल फ़ूलो की डरावनी माला, ललाट की हड्डी, मूंग, मसूर या उडद देखने से शरीर में व्रण (घाव) अथवा फ़ोडा होते हैं.

सपने में गिरगिट कौवा, सेना दल, नीलगाय, वानर, भालू और शरीर के मल को देखना सिर्फ़ व्याधि जन्य होता है.

ब्राह्मण, ब्राह्मणी, माता, पिता, गुरू, छोटी कन्या, बालक-पुत्र अगर गुस्से से विलाप करते दिखें तो दुख प्राप्त होता है.

बाजा, नाच गान, गवैया, लाल वस्त्र एवम बजाया जाता मॄदंग देखने से निश्चित दुख की प्राप्ति होती है.

मलेच्छ और पाश हाथ में लिये हुये भयंकर यमदूत को देखना मॄत्यु का निश्चित संकेत है.

काले फ़ूल, काले फ़ूलों की माला, अस्त्र शश्त्र धारी सेना, विकृत आकार वाली दुष्टा स्त्री को देखना निश्चित मृत्यु को गले लगने का संकेत है. इसी तरह प्राण रहित शव (मुर्दे) को देखना मॄत्यु सूचक होता है. जो मत्स्य आदि को धारण करता है उसके भाई की मॄत्यु का संकेत है.

घायल, बिना सर का धड, मुंडित सर वाले एवम तीव्रता पूर्वक नाचते हुये बेडोल प्राणी को देखना मनुष्य की मृत्यु सूचक है. मरा हुआ पुरूष या मरी हुई काले रंग की भयानक मलेच्छ स्त्री अगर स्वप्न में आलिंगन करे तो निश्चित मॄत्यु का सूचक है.

(पिछला भाग १ यहां पढिये)

[अपने सपनों को विश्लेषित करते समय यह जरूर ध्यान रखें कि सपनों का क्रम, घटनाएं सदैव उलझी हुई और सब कुछ गड्ड मड्ड रहता है. कुछ याद रह जाता है, कुछ भूल जाते हैं. अत: सपनों में देखी गई घटनाओं को शांत चित होकर क्रमवार व्यवस्थित रखकर उनका अध्ययन करने से उनके बारे में आप सटीकता से जान पायेंगे]