.

भावों के नाम व कारकत्व (पाठ – 3)


इस आलेख में हम आपका परिचय भावों  के नाम से, उनके पर्यायवाची शब्दों से व उनके द्वारा ज्ञात किये जा सकने वाले विषयों से   करवा रहे हैं.  जिज्ञासु पाठक इस आलेख में अभिव्यक्त किये गये पर्यायवाची शब्दों और कारकत्व (भावों से ज्ञात किये जा सकने वाले विषय) को अच्छी तरह ध्यान में ले ले, जिससे आगे के पाठ समझने में आसानी रहेगी.



भावों के नाम अंग्रेजी नाम पर्यायवाची संस्कृत शब्द कारकत्व
प्रथम House of
Ascendant
लग्न, उदय, आद्य,तनु,
जन्म, विलग्न, होय
शरीर का वर्ण, आकृति, लक्षण, यश, गुण, स्थान, सुख दुख, प्रवास, तेज बल
द्वितीय 2nd House स्व कुटुंब, वाणी, अर्थ, मुक्ति, नयन धन, नेत्र, मुख, विद्या, वचन, कुटुंब, भोजन, पैतॄक धन,
तॄतीय 3rd House पराक्रम, सहोदर, सहज,
वीर्य, धैर्य,
भ्राता, पराक्रम, साहस, कंठ, स्वर, श्रवण, आभरण, वस्त्र, धैर्य, बल, मुल, फ़ल.
चतुर्थ 4th House सुख, पाताल, मातृ, विद्या, यान, यान,  बंधु, मित्र, अंबु विद्या, माता, सुख, गौ, बंधु, मनोगुण, राज्य, यान, वाहन, भूमि, गॄह, हॄदय
पंचम 5th House बुद्धि, पितॄ, नंदन, पुत्र, देवराज, पंचक देवता, राजा, पुत्र, पिता, बुद्धि, पुण्य, यातरा, पुत्र प्राप्ति, पितृ विचार (सूर्य से)
षष्ठ 6th House रोग, अंग, शस्त्र, भय, रिपु, क्षत,
रोग, श्त्रु, व्यसन, व्रण, घाव (मंगल से भी विचारणीय),
सप्तम 7th House जामित्र, द्यून, काम, गमन, कलत्र, संपत,
अस्त.
संपूर्ण यात्रा, स्त्री सुख, पुत्र विवाह (शुक्र से भी विचारणीय)
अष्टम 8th House आयु, रंध्र, रण, मॄत्यु, विनाश, आयु (शनि से भी विचारणीय)
नवम 9th House धर्म, गुरू, शुभ, तप, नव, भाग्य, अंक. भाग्य, प्रभाव, धर्म, गुरू, तप, शुभ (गुरू से भी विचारणीय)
दशम 10th House
Mid-Heaven
व्यापार, मध्य, मान, ज्ञान, राज, आस्पद, कर्म, आज्ञा, मान, व्यापार, भूषण, निद्रा, कॄषि, प्रवज्या, आगम, कर्म, जीवन, जिविका, वृति, यश, विज्ञान, विद्या,
एकादश 11th House भव, आय, लाभ संपूर्ण धन प्राप्ति, लोभ, लाभ, लालच, दासता
द्वादश 12th House व्यय, लंबा सफ़र, दुर्गति, कुत्ता, मछली, मोक्ष, भोग, स्वप्न, निद्रा,  (शनि राहु से भी विचारणीय)