.

मासिक भविष्यफ़ल जनवरी 2012

मासिक भविष्यफ़ल : - 14 January 2012 से 13 Feb. 2012 तक

उपरोक्त अवधि में सूर्य 14 जनवरी तक धनु राशि में रहेंगे तत्पश्चात मकर राशि में रहेंगे, मंगल सिंह राशि में, बुध वृष्चिक राशि मे, 4 जनवरी से धनु राशि में और 25 जनवरी के पश्चात मकर राशि में, गुरू मेष राशि में, शुक्र मकर राशि में 9जनवरी तक तत्पश्चात कुंभ राशि में भ्रमण करेंगे, शनि तुला राशि में रहेंगे, राहु वृष्चिक राशि में और केतु वृष राशि में भ्रमण करेंगे. ग्रहों की उपरोक्त स्थिति अनुसार विभिन्न राशि धारियों का 14 January 2012 To 13 Feb. 2012 का भविष्य फ़ल निम्नानुसार रहेगा.


(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
इस अवधि में धन, संपति का बहुत उत्तम सुख मिलेगा. धन संपति के रूके कार्य सुलझेंगे. वायु विकार जन्य रोगों से किंचित पीडा रहेगी, अधिक उम्र वाले जातक इन रोगों से सावधान रहें एवम अपने चिकित्सक की सलाह अनुसार चले. इस अवधि में संतान से संबंधित चिंता बनी रहेगी. कारोबार व्यवसाय बढिया चलेगा. मासांत में खर्चों की अधिकता रहेगी. जनवरी 19, 20, 28, 29 एवम फ़रवरी की 6, 7, 8 तारीख अशुभ रह सकती हैं.


( इ, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
इस अवधि में स्वास्थ्य सुख अच्छा रहेगा. धन का आगमन अच्छा रहेगा यानि रुका हुआ धन प्राप्त होगा. संतान सुख अच्छा रहेगा, संतानों के बारे में सुखद खबर मिलेंगी. ऊंचे और रसूखदार लोगों का साथ व सहयोग प्राप्त होगा. मित्रों से अच्छा तालमेल बना रहेगा, वक्त जरूरत मित्र आपकी मदद को तैयार मिलेंगे. इस अवधि में जीवन साथी के प्रति चिंता बनी रहेगी. कार्य व्यवसाय में परिवर्तन के योग दिखाई दे रहे हैं. जनवरी 21, 22, 30, 31 एवम फ़रवरी की 1, 9, एवम 10 तारीख अशुभ रह सकती हैं.


(क, की, कू, घ, ड, छ, के, को, ह)
इस अवधि में स्वास्थ्य की परेशानी रहेगी. धन का लाभ अच्छा रहेगा, व्यापार व्यवसाय सुगमतापूर्वक चलता रहेगा. आनंद दायक भ्रमण मनोरंजनपूर्ण यात्राएं होंगी, जीवन साथी का सुंदर सहयोग और सुख उपलब्ध होगा लेकिन अचानक घरेलू झगडे झंझट परेशानियां खडी होंगी जिनसे अचानक कष्ट बढेगा. जनवरी 14, 15, 23, 24 एवम फ़रवरी की 2, 3, 11, 12 तारीख अशुभ रह सकती हैं.


(हि, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
इस अवधि में कारोबार, व्यापार व्यवसाय में किंचित गडबडी दिखाई दे रही है जिसकी वजह से आप परेशान रहेंगे. यात्राओं में भी कष्ट रहेगा. संतान की और से भी परेशानी परिलक्षित हो रही है, लेकिन जीवन साथी का सहयोग और सुख आपको प्राप्त होता रहेगा जिसकी वजह से आप इन परेशानियों से पार पाने में सफ़ल होंगे. आपके छिपे हुये पुराने शत्रु आपको परेशान कर सकते हैं और राज्य सरकार पक्ष की तरफ़ से भी आपको इस समयावधि में परेशानी खडी हो सकती है. जनवरी की 16, 17, 18, 25, 26, 27 एवम फ़रवरी की 4, 5 तारीख अशुभ रह सकती हैं.


(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
इस अवधि में आप पेट संबंधी बिमारियों से परेशान रह सकते हैं अत: खान पान का विशेष ख्याल रखें. मित्रों एवम संबंधियों से भी इस अवधि के दौरान आपको परेशानियां अनुभव होंगी, उनसे कोई विशेष सहयोग की अपेक्षा ना रखें. जीवन साथी से भी आपको तनाव एवं चिंता बनी रहेगी. कारोबार व्यापार व्यवसाय में रूकावट एवम परेशानियां खडी होंगी. आय से ज्यादा धन का व्यव होगा. जनवरी 19, 20, 28, 29 एवम फ़रवरी की 6, 7, 8 तारीख अशुभ रह सकती हैं.


(टो, पा, पी, पू, प, ण, ठ, पे, पो)
इस समयावधि में आप वायु जनित रोगों से पिडित रहेंगे, खान पान का विशेष ख्याल रखें एवम नियमित सैर को जायें. ग्रह योग धन हानि का संकेत दे रहे हैं. शत्रु पक्ष किंचित माह के पूर्वार्ध में आप पर हावी रहेगें. जीवन साथी का विशेष सुख और सहयोग प्राप्त होता रहेगा जिससे आप सभी परेशानियों से बाहर निकल कर माह के अंत में विशेष लाभान्वित होंगे एवम नये कारोबार की रूपरेखा एवम लाभ की और अग्रसर होंगे. जनवरी 21, 22, 30, 31 एवम फ़रवरी की 1, 9, एवम 10 तारीख अशुभ रह सकती हैं.


(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
इस अवधि में आप कफ़ जनित रोगों से पीडित रह सकते हैं. आंखों की पुरानी बीमारी से कष्ट उठाना पड सकता है. कुटुंबियों से धन संपदा के विवादों से भी झूजना पड सकता है. न्यायालयीन विवादों अनावश्यक धन हानि के योग दिखाई दे रहे हैं. यानि बीमारी और विवादों में व्यर्थ धन हानि होगी. संतान पक्ष की और से भी चिंतित रहेंगे लेकिन इस सबके बावजूद आपका कार्य व्यव्साय व्यवस्थित चलता रहेगा. जनवरी 14, 15, 23, 24 एवम फ़रवरी की 2, 3, 11, 12 तारीख अशुभ रह सकती हैं.


(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
इस अवधि में आपमें क्रोध की मात्रा बढी हुई रहेगी जिसकी वजह से आप नुक्सान उठायेंगे, अपने क्रोध को काबू में रखकर स्वविवेक से कार्य करें. मित्रों एवम संबंधियों से भी कष्ट प्राप्ति के योग बन रहे हैं. राज सत्ता पक्ष से हानि उठानी पड सकती है. विपरीत लिंगी से लाभ प्राप्त होगा. कारोबार व्यवसाय ठीक चलेगा. जनवरी की 16, 17, 18, 25, 26, 27 एवम फ़रवरी की 4, 5 तारीख अशुभ रह सकती हैं.


(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फ़, ढ, भे)
इस अवधि में आप कफ़ एवम वायु विकार जैसे रोंगो से परेशान रहेंगे, खान पान एवम अपने चिकित्सक की सलाह का विशेष ध्यान रखें. इस अवधि में खर्चे बढे हुये रहेंगे, संतान पक्ष की और से चिंता लगी रहेगी, व्यापार व्यवसाय में भी रूकावट दिखाई दे रही है जिससे आपकी मानसिक चिंतायें बढी हुई रहेंगी. जनवरी 19, 20, 28, 29 एवम फ़रवरी की 6, 7, 8 तारीख अशुभ रह सकती हैं.


(भो, जा, जी, जू, जे, जो, खा, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
इस अवधि में आप सर दर्द व पेट दर्द जैसी बीमारियों से परेशान रहेंगे. इस अवधि की यात्राएं भी कष्ट प्रद रहेंगी. शत्रु पक्ष आप पर हावी रहेगा लेकिन आपको इस अवधि में जीवन साथी का सुख व सहयोग भरपूर प्राप्त होगा जिससे आप मानसिक रूप से अच्छा महसूस करेंगे. कार्य व्यवसाय अच्छा रहेगा. जनवरी 21, 22, 30, 31 एवम फ़रवरी की 1, 9, एवम 10 तारीख अशुभ रह सकती हैं.


(गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द)
इस अवधि में वाहन सावधानी से चलाएं, दुर्घटना का भय रहेगा. पेट से संबंधित रोग परेशान करेंगे. धन की आवक अच्छी रहेगी. मित्रों से मिलन होगा एवम उनका अच्छा सहयोग मिलेगा. जीवन साथी से किंचित वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. व्यापार व्यवसाय कमजोर रहेगा. जनवरी 14, 15, 23, 24 एवम फ़रवरी की 2, 3, 11, 12 तारीख अशुभ रह सकती हैं.


(दी, दू, ठ, झ, दे, दो, चा, ची)
इस अवधि में आपकी सेहत अच्छी रहेगी पर ग्रह योग धन हानि का संकेत कर रहे हैं. खर्चों की अधिकता रहेगी. मित्रों और सगे संबंधियों से आपको मार्गदर्शन, सहयोग एवम मदद प्राप्त होगी. व्यापार व्यवसाय की नई योजनाएं बनेंगी, वर्तमान कार्य व्यवसाय यथावत व्यवस्थित चलता रहेगा. जनवरी की 16, 17, 18, 25, 26, 27 एवम फ़रवरी की 4, 5 तारीख अशुभ रह सकती हैं.